पूंजीवाद का एक पहलू यह भी है

छोटे से बॉक्‍स में किचन, टॉयलेट और बेड! 'कॉफिन होम' में कैसे रहती है Hong Kong की एक बड़ी आबादी?


होन्ग-कोन्ग. वो देश, जहां पर दुनियाभर की चकाचौंध मौजूद है. वह देश जिसकी अर्थव्यवस्था बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रही है और जहां एक से बढ़कर एक ऊंची और चमकती इमारते हैं. ऐसे देश को देखकर कोई भी सोचेगा कि भला यहां के लोगों की जिंदगी क्या ही बुरी हो सकती है. हालांकि, सब सुविधाओं से भरे पड़े होन्ग-कोन्ग में भी एक हिस्सा ऐसा है जहां लोग बद से बद्दतर जिंदगी गुजारते हैं. 
यहां के लोग जिस तरह के घर में रहते हैं वो किसी ‘कॉफिन’ यानी ताबूद जैसा है जिसमें किसी लाश की तरह इन्हें पड़े रहना पड़ता है. तो चलिए आज जानते हैं कि आखिर कैसी होती है इन लोगों की जिंदगी कॉफिन होम में.

हांगकांग में क्यों नरक की जिंदगी जीने को मजबूर है लोग?

अगर हम बात करें दुनिया के सबसे महंगे शहरों की तो उनमें से एक होन्ग-कोन्ग भी है. यहाँ पर जीवन बिताना बहुत ही खर्चीला काम है. इस मॉडर्न ज़माने की हर सुविधा आपको यहाँ मिलेगी मगर उन सुविधाओं का दाम भी देना पड़ता है. यह तो स्वाभाविक है कि हर कोई इतना धनी नहीं है कि इतना खर्चा कर सकें. होन्ग-कोन्ग की महंगाई में लोग रोटी और कपड़ा तो जुटा लेते हैं, मगर घर का इंतज़ाम करना बहुत मुश्किल होता है.

यही वह मूल वजह है जिसके चलते होन्ग-कोन्ग के कई लोग आज कॉफिन होम में रहने को मजबूर हैं. अगर सरकारी आंकड़ों पर एक नज़र डाली जाए तो पता चलता है कि होन्ग-कोन्ग के इन कॉफिन होम में रहने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है. अमूमन 2,00,000 से ज्यादा लोग इस समय इन घरों में रह रहे हैं. करीब 75 लाख की जनसंख्या वाले इस देश में 2 लाख लोग ऐसे हालातों में रह रहे हैं, जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है.
होन्ग-कोन्ग में न सिर्फ घर खरीदना बल्कि किराए पर लेना भी बहुत महंगा होता हिया. इसलिए यह लोग किराय पर भी कहीं नहीं रह सकते. कॉर्पोरेट के लिए मशहूर होन्ग-कोन्ग में ये लोग सड़कों पर भी अपना गुज़ारा नहीं कर सकते हैं क्योंकि वहां से भी इन्हें भगा दिया जाता है. आखिर में मजबूरन यह कॉफिन होम ही इनका सहारा बनते हैं. यह कॉफिन होम होन्ग-कोन्ग की चकाचौंध का वह दाग है, जिसे वह दुनिया से छिपाने की कोशिश करते हैं. वो बात और है कि इन लोगों के हालात कैसे न कैसे करके दुनिया के सामने आ ही जाते  हैं. 
कैसे होते हैं कॉफिन होम और लोग यहां पर कैसे रहते हैं?
कहते हैं कि घर छोटा ही हो मगर अपने पास जरूर हो. हालांकि, कॉफिन होम के आगे ये बातें गलत पड़ जाती हैं. अगर कोई आपको कहें कि आपको सिर्फ 6 फुट के कमरे में अपनी जिंदगी बितानी है तो आप क्या कहेंगे? सिर्फ इतना ही नहीं. उस 6 फुट के कमरे में जिसमें में आप बड़ी मुश्किल से समा पाएंगे उसमें ही आपको अपना खाना भी बनाना है और अपनी ज़रूरत की सारी चीज़ें जैसे पंखा, बेड और फ्रिज भी रखना है. जिस चीज़ को सोचने में ही इतना बुरा लग रहा है तो कल्पना कीजिए कि लोग वहां भला रहते कैसे होंगे. कॉफिन होम को बनाने का तरीका बहुत ही आसान है. एक 400 स्क्वायर फुट के मकान को 20 हिस्सों में बाँट दो. कमरों का साइज़ इतना छोटा रखो की बिल्डिंग में ज्यादा से ज्यादा कमरे बन पाएँ भले ही उसमें कोई इंसान गुस पाएँ या नहीं. डीलरों को पता है कि इसी का नाम मजबूरी है. कुछ जगहों पर कमरे थोड़े बड़े भी हैं जो उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जिनके अपने परिवार हैं मगर अधिकाँश लोगों के लिए यह उतने ही बड़े बनाए जाते हैं जिसमें सिर्फ वह अकेले रह पाएं.  यहां रहने वाले लोगों के अपने तरीके हैं. कोई ऐसे सोता है कि वो करवट नहीं ले सकता तो कोई ऐसे सोता है कि वो पैर भी सीधे नहीं कर सकता. इन्हें बस इस बात का आसरा रहता है कि इनके सर के ऊपर एक छत है.
बाथरूम जाना यहां पर एक बड़ी चुनौती है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक बाथरूम को करीब 20-25 लोग इस्तेमाल करते हैं. इतना ही नहीं यह गंदगी इन्हीं लोगों में बीमारी का कारण भी बनती है. जिस तरह से लोग इन कमरों में किसी लाश की तरह बिना हिले पड़े रहते हैं उन्हें देखकर ही यहाँ का नाम कॉफिन होम रखा गया था. इस सब के बाद भी यहाँ रहने के लिए लोगों को करीब 250 अमेरिकी डॉलर किराए के रूप में देने पड़ते हैं.

कभी प्रवासियों के लिए बनाए गए थे ये 'कॉफिन होम'
अगर आप सोच रहे हैं कि कॉफिन होम होन्ग-कोन्ग के गरीब लोगों के लिए हुआ है तो आप गलत हैं. ऐसा इसिलए क्योंकि कॉफिन होम का इतिहास आज का नहीं बल्कि सालों पुराना है. इनकी शुरुआत उस समय में हुई थी जब सालों पहले कई चीनी प्रवासी काम की तलाश में यहाँ पर आए थे. उनके रहने के लिए कोई जगह मौजूद नहीं थी और इसलिए सबसे पहले उनके लिए इन कॉफिन होम को बनाया गया.
हालांकि, उस समय यह आज से थोड़ा बड़े हुआ करते थे लेकिन हालात आज से भी बुरे थे. ऐसा इसलिए क्योंकि 1950 के दशक में हज़ारों की संख्या में चीनी प्रवासी यहाँ आए थे. ऐसे में उनके लिए रहने की जगह मौजूद नहीं थी तो शुरुआती कॉफिन होम लोहे से बनाए गए थे. गर्मी में वह लोहे के बने घर आग से तपते थे और सर्दी में वह बर्फ से ठंडे हो जाते थे. जिस तरह से कसाईखाने में मुर्गियों को लोहे के पिंजरे में रखा जाता है. कुछ ऐसे ही प्रवासियों को भी यहां रखा जाता था. 

आज यह कॉफिन होम काफी बदल गए हैं, मगर यहां पर रहने वालों की जिंदगी आज भी वैसी ही है. आज भी यहाँ पर लोग किसी जिंदा लाश की तरह रहते हैं. कॉफिन होम में लोगों की ज़िंदगी एक त्रासदी है. यह लोग अब इसमें ढल चुके हैं. अब सिर्फ इनकी आँखें इस अँधेरे में बस उम्मीद की एक रौशनी ढूँढती रहती है. आशा है कि आने वाले वक्त में वो उम्मीद इन्हें मिल जाए. 
 

टिप्पणियाँ

  1. No deposit bonus codes 2020: Best no deposit bonus codes 2020
    The best 온 카지노 가입 쿠폰 online casinos 2021 with free 바카라 spins no deposit bonus codes 더킹 카지노 주소 2020, the latest no 온 카지노 가입쿠폰 deposit bonus codes and exclusive offers for new players 온라인 카지노 불법 and

    जवाब देंहटाएं
  2. online casino game guide
    Casino online games 메이피로출장마사지 review | Online Casino Game Guide for UK players | Online Casino 솔 카지노 Game Guide and 출장마사지 How to 제이티엠허브출장안마 Play Online Best Online Casino: Mr GreenJackpot Casino💸 Best Online Casino: Mr Green💸 Best Online Casino: Mr Green melbet

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट