न्यूरो चीप बनाने में सफलता
इटली के वैज्ञानिको ने न्यूरो चीप बनाने में सफलता हासिल की है  जिससे जीवित मस्तिस्क कोशिकाएं  सिलिकन सर्कीट से सम्बन्ध की जा सकेगी  इसके अतिरिक्त न्यूरो चीप ऐसे जैविक कम्पूटर के निर्माण का आधार बनेगी  जो छमता में  वर्तमान कम्पूटर बहुत आगे  होंगे इसके अनुसन्धान कर्ताओ ने  १६००० से अधिक इलेक्ट्रानिक ट्रांजिस्टरों और कैपिसेटरों को एक वर्ग किलोमीटर की  सिलिकन चीप  से समाहित करने का कीर्तीमान बनाया इस सर्किट में मस्तिस्क कोशिकाओं को चिपकाने के लिए मस्तिस्क में पाए जाने वाले एक विसेस प्रोटीन का प्रयोग किया गया जो मस्तिस्क कोसिकायों और चीप के इलैक्ट्रानिक  हिस्सों के बीच संबाद को भी संभव बनाता है  मस्तिस्क  कोसिकायों में पैदा होने वाले विदुत संकेतो को चीप में विदमान ट्रांजिस्टर रिकार्ड कर लेते ही कैपिसिटरों का प्रयोग कोशिकाओं को ऊतेजीत करने के लिए किया जाता हैं