कपड़ो से पैदा होगी बिजली

जल्द ही बाजारों में नैनो फाइबर से बने पावर सूट उपलब्ध होंगे वैज्ञानिको ने हमारी जीवन सैली में क्रांती ला दी है उन्होंने इंसान की सुख सुबिधा के लिए ऐसे उपकरण इजाद किये है जो सस्ते टिकाओ और आसानी से इस्तमाल किये जा सकते है अब अमेरिकी शोधकरता पावर सूट यानी ऐसा कपड़ा बना रहे है जो सरीर से निकली उर्जा को विजली में बदल देगा ये कपडे फिबर नैनो जनरेटर से बने होंगे कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में मेकनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर लिविलिन ने कहा की हमने यांत्रीक उर्जा को विदुत उर्जा में बदलने वाले नैनो फायबर विकसीत किये है नैनो फाइबर में पैजोइलेक्ट्रीक का गुण होता है जो उठते बैठते टहलने या घुमने के दौरान शरीर से निकली उर्जा को ग्रहण कर विजली में बदल देगा इससे मोबाईल आईपाड और अन्य छोटे उपकरण कही और कभी भी चार्ज हो जायेंगे ऐसे स्मार्ट क्लोथ पहनने से करंट लगाने का डर नहीं होगा मुख्या शोधकर्ता चेह चंग के मुताबीक लचीले नंगे फाइबर को कपडे की तरह आसानी से बुना जा सकता है

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट