हैकर से बचाने को जीमेल से ओटीपी की होगी छुट्टी

न्यूयॉर्क एजेंसी गूगल जीमेल सर्विस की सुरक्षा अधिक मजबूत करने के लिए नया और अहम बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत अब तक मैसेज में आने वाले ओटीपी की जगह क्यूआर कोड होंगे। गूगल, ने अकाउंट को हैकिंग से बचाने के लिए यह फैसला लिया है। फोर्ब्स के डैवी विंडर की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल जीमेल में एसएमएस आधारित टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2एफए) को बंद करने की योजना बना रहा है।  

किया था आगाह  

इस माह की शुरुआत में ही गूगल ने जीमेल यूजर्स को आगाह किया था कंपनी की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया था कि 250- करोड़ अकाउंट्स पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए हैकिंग का खतरा है। साइबर अपराधी गूगल सपोर्ट एजेंट बनकर यूजर्स को धोखा दे रहे हैं।  

अब तक कंपनी यूजर्स को टैक्स्ट मैसेज के जरिए वन टाइम पासकोड (ओटीपी) भेजती थी। सुरक्षा  

चिंताओं के चलते इसको हटाने पर विचार किया जा रहा है। जीमेल के प्रवक्ता रॉस रिचेंडरफर ने बताया कि  

हैक होने के बाद क्या करें  

ईमेल अकाउंट रिकवरी पेज पर आईडी व पुराना पासवर्ड दर्ज करें सिक्योरिटी के सवालों का जवाब देकर लॉग इन करें पासवर्ड के लिए रिकवरी ईमेल या मोबाइल नंबर का सहारा भी लें सिक्योरिटी कोड डालने के बाद नया पासवर्ड बन जाएगा गूगल का उद्देश्य एसएमएस के दुरुपयोग को कम करना है।  

 

रिसीव करने के लिए एसएमएस का विकल्प देता आ रहा है। इससे जुड़े लंदन कुछ खतरे भी हैं। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अपराधी आसानी से एसएमएस वेरिफिकेशन से जीमेल को हैक कर लेते हैं। यूजर्स की लगातार शिकायतें दर्ज होने के बाद गूगल की टीम बदलाव के लिए सक्रिय हो गई  

  

क्या है क्यूआर कोड : क्यूआर कोड (क्विक रेस्पॉन्स कोड) दो- आयामी बारकोड होता है। यह काले और सफेद रंग के वर्गों का पैटर्न है। इसे किसी दूसरे स्कैनिंग डिवाइस से जिंद पेढ़ा जा सकता है।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐतिहासिक कत्यूरी राजवंश प्रभु श्री राम की मुख्य शाखा

दुनिया खोज रही है ये रहस्य, आप भी जानिए...

प्रेतात्माओं के शरीर ईथरिक व एस्ट्रल ऊर्जा से निर्मित होते हैं