मकई की रोटी स्वास्थ्यवर्धक

 #


आमतौर पर बिहार में बनने वाली मकई की रोटी दो वैरायटी की होती है उत्तर बिहार में मकई की जो रोटी बनाई जाती है दरअसल वह भुने हुए मकई के आटा से तैयार किया जाता है। इस कारण से उसकी रोटी हाथ पर ही ठोक कर तैयार की जाती है जो काफी मोटी होती है पकाने के बाद उसका कलर पीला हो जाता है खाने में वह मोटी रोटी की जैसी लगती है पर थोड़ा सा सोंधा टाइप का जिसे उत्तर बिहार में लोग लाल मिर्च की अचार या फिर दही के साथ खाना पसंद करते हैं लेकिन मध्य बिहार में मकई की रोटी कच्ची मकई के आटे से तैयार की जाती है या रोटी की तरह ही बेलकर तवे पर पकाई जाती है इस कारण से इसका कलर उजला होता है और दूर से देखने पर आपको लगेगा कि आप गेहूं की रोटी खा रहे हैं कच्चे मकई के आटे से तैयार इस रोटी को पकाने के बाद घी का जबरदस्त इस्तेमाल किया जाता है जिस कारण से यह पूरी तरह से पक्के तैयार होता है और टेस्ट भी ज्यादा होता है यहां पर लोग इसे साग के साथ ही खाना पसंद करते हैं खासकर मकई के रोटी का कंबीनेशन पूरी तरह से सरसों के साथ के साथ बना हुआ है पर अब परियों और शादियों में भी मकई की रोटी नजर आने लगी है लोगों के खाने का टेस्ट बदला है लिट्टी चोखा के बाद अब शादी समारोह से लेकर छोटे-मोटे आयोजनों में भी मकई की रोटी और सरसों की साग का स्टाल आपको देखने को मिल जाएगा पर यह मकई की रोटी उत्तर बिहार वाली मोटी पीली मकई की रोटी नहीं होती बल्कि छोटी-छोटी रोटी के शॉप में कच्चे मकई के आटे का बना हुआ रोटी होता है दोनों रोटी का टेस्ट अलग-अलग होता है। बिहार में मकई का उत्पादन पहले चारों तरफ हुआ करता था पर यह अब उत्पादन मुख्ता समस्तीपुर से लेकर बेगूसराय खगड़िया मधेपुरा सहरसा अररिया सुपौल तक में सिमट कर रह गया है शिवहर मोतिहारी के बाद ग्रस्त इलाकों में भी मकई की फसल होती है पर उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में जंगली सूअर और नीलगाईयों ने मकई के खेत पर घोषित ब्रेक लगा दिया है।

साभार 🙏

#everyonefollowers #villagelife #gaaw @highlight

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऐतिहासिक कत्यूरी राजवंश प्रभु श्री राम की मुख्य शाखा

प्रेतात्माओं के शरीर ईथरिक व एस्ट्रल ऊर्जा से निर्मित होते हैं

दुनिया खोज रही है ये रहस्य, आप भी जानिए...