कैसे कैलेंडुला उगाए
कैलेंडुला
(Calendula) को अभी बीज से उगाने का बेस्ट टाइम चल रहा हैं। इसे उगाने के लिए एक भाग मिट्टी, एक भाग वर्मीकम्पोस्ट और एक भाग कोकोपीट/ रेत लेंगे। फिर किसी गमले या सीडलिंग ट्रे में इस पोटिंग मिक्स को भर लेंगे और उसके ऊपर कैलेंडुला के बीजों को चारों तरफ बिखेर देंगे। फिर इसी पोटिंग मिक्स की एक पतली सी लेयर से बीजों को कवर कर देंगे। इसके बाद पानी डालकर गमले/ सीडलिंग ट्रे को सेमी-शेड वाली जगह पर रख देंगे, जहां हल्की इनडायरेक्ट सनलाइट आती हो। 5 से 6 दिनों के बाद बीज अंकुरित हो जायेगें। जब पौधे थोड़े बड़े हो जाए तो उन्हें किसी दूसरे गमले में ट्रांसप्लांट कर दें। अभी इसके बीज लगा लेंगे तो पूरी सर्दियाँ आपका गार्डन फूलों से भरा रहेगा। ऐसे ही गार्डनिंग टिप्स के लिए पोस्ट को Like करके इस पेज को Follow जरूर करें, धन्यवाद
#calendula #winterflower #plantcare #gardening #gardeningtips
साभार देवेंद्र प्रताप सिंह देव फेस बुक वॉल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें