संदेश

कपड़ो से पैदा होगी बिजली

जल्द ही बाजारों में नैनो फाइबर से बने पावर सूट उपलब्ध होंगे वैज्ञानिको ने हमारी जीवन सैली में क्रांती ला दी है उन्होंने इंसान की सुख सुबिधा के लिए ऐसे उपकरण इजाद किये है जो सस्ते टिकाओ और आसानी से इस्तमाल किये जा सकते है अब अमेरिकी शोधकरता पावर सूट यानी ऐसा कपड़ा बना रहे है जो सरीर से निकली उर्जा को विजली में बदल देगा ये कपडे फिबर नैनो जनरेटर से बने होंगे कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में मेकनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर लिविलिन ने कहा की हमने यांत्रीक उर्जा को विदुत उर्जा में बदलने वाले नैनो फायबर विकसीत किये है नैनो फाइबर में पैजोइलेक्ट्रीक का गुण होता है जो उठते बैठते टहलने या घुमने के दौरान शरीर से निकली उर्जा को ग्रहण कर विजली में बदल देगा इससे मोबाईल आईपाड और अन्य छोटे उपकरण कही और कभी भी चार्ज हो जायेंगे ऐसे स्मार्ट क्लोथ पहनने से करंट लगाने का डर नहीं होगा मुख्या शोधकर्ता चेह चंग के मुताबीक लचीले नंगे फाइबर को कपडे की तरह आसानी से बुना जा सकता है

इलैक्ट्रानिक स्किन का निर्माण

इलैक्ट्रानिक स्किन का अविष्कार यूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का के रवि सराफ ने किया यह वास्तव में कागज़ से भी हजार गुना पतली फिल्म है जिसमे सोने और कैडमियम सैल्फाएद के सूछ्म कणों की परते अवस्थीत हैं विदुत की सुचालक इन परतो के बीच में कुचालक प्लास्टीक स्तर है साइंस पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही फिल्म में विदुत धारा प्रवाहित की जाती है दबाव विन्दुओं पर चालकता badane लगती है जिससे सूछ्म तत्व चमकने लगते हैं दबाव जितना अधिक होगा चमक उतनी ही अधिक होगी सराफ के मुताबिक़ इलैक्ट्रानिक स्किन के चलते रोबट की स्प़शानुभूति में कई गुना इजाफा होगा

न्यूरो चीप बनाने में सफलता

इटली के वैज्ञानिको ने न्यूरो चीप बनाने में सफलता हासिल की है जिससे जीवित मस्तिस्क कोशिकाएं सिलिकन सर्कीट से सम्बन्ध की जा सकेगी इसके अतिरिक्त न्यूरो चीप ऐसे जैविक कम्पूटर के निर्माण का आधार बनेगी जो छमता में वर्तमान कम्पूटर बहुत आगे होंगे इसके अनुसन्धान कर्ताओ ने १६००० से अधिक इलेक्ट्रानिक ट्रांजिस्टरों और कैपिसेटरों को एक वर्ग किलोमीटर की सिलिकन चीप से समाहित करने का कीर्तीमान बनाया इस सर्किट में मस्तिस्क कोशिकाओं को चिपकाने के लिए मस्तिस्क में पाए जाने वाले एक विसेस प्रोटीन का प्रयोग किया गया जो मस्तिस्क कोसिकायों और चीप के इलैक्ट्रानिक हिस्सों के बीच संबाद को भी संभव बनाता है मस्तिस्क कोसिकायों में पैदा होने वाले विदुत संकेतो को चीप में विदमान ट्रांजिस्टर रिकार्ड कर लेते ही कैपिसिटरों का प्रयोग कोशिकाओं को ऊतेजीत करने के लिए किया जाता हैं

नयी ब्लॉग में आपका स्वागत

विज्ञानं के नयी तकनीक ब्लॉग में आप का स्वागत